Saturday, January 1, 2022

लॉन्च से पहले Tata Tiago CNG का टीजर जारी, WagonR CNG को देगी टक्कर, देखें खास बातें December 31, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली। Date Price Features: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स नए साल में ग्राहकों के लिए बहुत कुछ खास लेकर आ रही है और इसकी शुरुआत कंपनी की सबसे सस्ती कार टाटा टिएगो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट से होगी। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस महीने टाटा टिएगो सीएनजी भारत में लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने लॉन्च से पहला टिएगो सीएनजी का टीजर जारी किया गया है। नए टीजर वीडियो में कंपनी ने अपनी नई सीएनजी कार को लेकर बहुत कुछ साफ कर दिया है, जिससे पता चलता है कि पेट्रोल और डीजल के इस सस्ते विकल्प से मारुति सुजुकी और ह्यूंदै की किफायती सीएनजी कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी। ये भी पढ़ें- टाटा की और भी सीएनजी कारें आएंगीहाल के महीने में सीएनजी कारों की बंपर डिमांड के बीच अब टाटा भी अपनी पहली सीएनजी कार पेश करने वाली है। जल्द ही टाटा की सिडैन टिगोर का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने वाला है और आने वाले समय में टाटा पंच सीएनजी और टाटा नेक्सॉन सीएनजी भी सड़कों पर दौड़ती दिख सकती है। फिलहाल आपको टाटा टिएगो सीएनजी के इंजन और अन्य खूबियां बताएं तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि टाटा टिगोर सीएनजी भी टिएगो सीएनजी के साथ ही लॉन्च हो सकती है और इसके बारे में जल्द ही डिटेल जानकारी आ जाएगी। खबर तो यह भी है कि टाटा डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो गई है। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा फॉसिल फ्यूल वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है। टाटा टिएगो की मौजूदा कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों का रनिंग कॉस्ट भी कम होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। आपको बता दें कि फिलहाल मार्केट में मारुति ऑल्टो सीएनजी, मारुति वैगनआर सीएनजी के साथ ही ह्यूंदै सेंट्रो सीएनजी जैसी कारों की अच्छी बिक्री हो रही है और इस सेगमेंट में टाटा की एंट्री से हंगामा मचना तय है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment