Saturday, January 1, 2022

नए साल पर बड़ा झटका, 3 लाख रुपये तक महंगी हुई Volvo की 4 कारें, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट December 31, 2021 at 11:59PM

नई दिल्ली। नए साल पर कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा रही हैं। इस कड़ी में वोल्वो कार इंडिया () भी शामिल हो गई है। स्वीडेन की फ्लैगशिप गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कार निर्माता ने अपने लाइन-अपन में बढ़ोतरी () कर दी है। कंपनी ने अपनी कार की कीमतों को 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक महंगा कर दिया है। Volvo की तरफ से 30 दिसंबर 2021 को ही बता दिया गया कि उसकी गाड़ियों की कीमतें 1 जनवरी 2022 से महंगी हो जाएंगी। आज हम आपको वोल्वो की उन सभी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतें बढ़ाई गई हैं। हम आपको इनकी पुरानी और नई दोनों ही कामतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... XC40 T4 R Design Petrol (एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन पेट्रोल)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
41,25,000 रुपये 43,25,000 रुपये 2 लाख रुपये
XC60 B5 Inscription Petrol Mild-Hybrid (एक्ससी60 बी5 इंस्किप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
61,90,000 रुपये 63,50,000 रुपये 1.6 लाख रुपये
S90 B5 Inscription Petrol Mild-Hybrid (एस90 बी5 इंस्किप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
61,90,000 रुपये 64,90,000 रुपये 3 लाख रुपये
XC90 B6 Inscription Petrol Mild-Hybrid (एक्स90 बी6 इंस्किप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
89,90,000 रुपये 90,90,000 रुपये 1 लाख रुपये
बढ़ी हुई कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों को बनाने में आने वाली लागत बढ़ गई है, जिसका एक हिस्सा ग्राहकों को उठाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment