
नई दिल्ली।MG Astor Hector Gloster ZS EV Sales Report: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स ने साल 2021 में 2020 के मुकाबले कारें तो ज्यादा बेचीं, लेकिन साल के आखिरी कुछ महीनों में कंपनी का कारों की बिक्री काफी ज्यादा कम हो गई। जी हां, एमजी मोटर्स ने दिसंबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धांसू कंपनी ने साल के आखिरी महीने में 2500 से भी कम कारें बेचीं हैं। आपको यहां बताना जरूरी है कि एमजी मोटर्स फिलहाल भारत में हालिया लॉन्च मिडसाइज एसयूवी एमजी ऐस्टर के साथ ही एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस, एमजी ग्लॉस्टर और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचती है। ये भी पढ़ें- देखें एमजी की कार सेल्स रिपोर्टदिसंबर 2021 की एमजी कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो साल के आखिरी महीने में एमजी मोटर्स ने कुल 2497 कारें बेची हैं। साल 2020 के दिसंबर में कंपनी ने 4010 कारें बेची थी, ऐसे में कंपनी की कार सेल में सालाना करीब 38 फीसदी की कमी देखने को मिली है। हालांकि, नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में कंपनी ने ज्यादा कारें बेची हैं। नवंबर 2021 में एमजी ने कुल 2481 कारें बेची थीं। आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर और चिप शॉर्टेज की वजह से कारों का प्रोडक्शन काफी प्रभावित हुआ है और ऐसे में कारों की बिक्री पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ा है। हाल के महीनों में एमजी मोटर्स की हालत तो काफी ज्यादा खराब हो गई है और कारों की बिक्री काफी घट गई है। ये भी पढ़ें- साल 2020 के मुकाबले...एमजी मोटर्स की पिछले साल की चारों तिमाही की कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो जनवरी से मार्च 2021 की पहली तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा 13,459 कारें बेची थीं। इसके बाद अप्रैल से जून के दौरान दूसरी तिमाही में कंपनी ने महज 7607 कारें बेचीं। साल की पहली छमाही में कुल मिलाकर एमजी की 21,066 कारें बिकीं। इसके बाद साल 2021 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के दौरान एमजी मोटर्स ने कुल 11,366 कारें बेचीं और साल की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के दरमियां कंपनी ने महज 7,841 कारें बेचीं। कुल मिलाकर साल 2021 में एमजी मोटर्स ने 40,273 कारें बेचीं, जो कि साल 2020 के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है। एमजी मोटर्स ने 2020 में कुल 28,162 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment