
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। अब कंपनी एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसे YTB कोडनेम दिया गया है। अर्टिगा जैसी होगी नई एसयूवी यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी जो विटारा ब्रेजा से ऊपर प्लेस की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित हो सकती है। अर्टिगा भारत की सबसे पॉप्युलर एमपीवी में से एक है। मारुति सुजुकी थ्री रो प्रीमियम एसयूवी (कोड- Y17) यह मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह कंपनी की एसयूवी लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। अल्कजार को टक्कर देने वाली यह कार अर्टिगा पर आधारित हो सकती है और बाजार में XL6 को रिप्लेस कर सकती है। क्रेटा को टक्कर देने के लिए एसयूवी (कोड - YFG) मारुति सुजुकी वर्तमान में बेहद पॉप्युलर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta ) को टक्कर देने के लिए भी एक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में डीजल ऑप्शन नहीं मिलेगा।
No comments:
Post a Comment