Thursday, December 2, 2021

त्योहारी सीजन का Royal Enfield को नहीं मिला फायदा, भारत में घटी मोटरसाइकिलों की बिक्री December 01, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल 51,654 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2020 में के 63,782 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, नवंबर 2021 की तुलना इस साल नवंबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री नवंबर महीने में बढ़ी है। बता दें कि अक्तूबर 2021 में कंपनी के कुल 44,133 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
44,830 यूनिट्स 59,084 यूनिट्स 24 फीसदी घटी बिक्री
जुलाई से नवंबर तक में कितनी बिक्री हुई
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
44,830 यूनिट्स 40,611 यूनिट्स 27,233 यूनिट्स 39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
6,824 यूनिट्स 4,698 यूनिट्स 45 फीसदी बढ़ा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ
6,824 यूनिट्स 3,522 यूनिट्स 6,296 यूनिट्स 6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स
Royal Enfield ने EICMA 2021 में Royal Enfield SG650 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल के अनावरण के साथ अपनी शोकेस पेशकश की शुरुआत की। कंपनी ने ब्रांड की फ्लैगशिप 650 Twin मोटरसाइकिलों, Royal Enfield Interceptor 650 (रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650) और Royal Enfield Continental GT 650 (रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650) के 120वी एनीवर्सरी एडिशन को भी लॉन्च किया।

No comments:

Post a Comment