Thursday, December 2, 2021

खुशखबरी! Thar को टक्कर देने आ रही है Maruti की यह SUV, कमाल के फीचर्स और लुक धांसू December 02, 2021 at 07:10PM

नई दिल्ली।Maruti Jimny India Launch Price Features: भारत में जिस एक एसयूवी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, वह आखिरकार अगले कुछ समय में भारत में लॉन्च होने वाली है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी एसयूवी है तो आपको बता दें कि यहां बात हो रही है मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) की। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) समेत अन्य एसयूवी को टक्कर देने के लिए आ रही मारुति सुजुकी की इस धांसू एसयूवी के 3 डोर वर्जन को हम सबने ऑटो एक्सपो 2020 में देखा और अब खबर आ रही है कि जल्द ही को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड इंजन से होगी लैसमारुति सुजुकी ने अपकमिंग मारुति जिम्नी लॉन्च को लेकर कोई निश्चित डेट तो नहीं बताई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है कि इस धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। यह बाकी कई देशों में काफी पॉपुलर है। फिलहाल आपको बता दें कि अपकमिंग जिम्नी 5 डोर एसयूवी में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा वाला पावरफुल इंजन लगा होगा, जो कि 1.5L K15B पेट्रोल इंजन है और यह 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 102bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अपकमिंग मारुति जिम्नी को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- संभावित लुक और फीचर्सअपकमिंग 5 डोर Jimny के संभावित लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह 3 डोर जिम्नी से बड़ी होगी। इसमें LED DRLs और LED टेललैंप्स के साथ ही ORVM, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। भारत में मारुति जिम्नी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख से ऊपर ही हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment