Thursday, December 2, 2021

Skoda ने दिखाया भारतीय बाजार में दम, पिछले 30 दिनों में 108 फीसदी बढ़ी बिक्री December 02, 2021 at 06:03AM

नई दिल्ली। () ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में नवंबर 2021 की बिक्री में 108 फीसदी की बढ़ोतरी के 3 अंकों के प्रदर्शन की घोषणा की है। नवंबर 2020 में बेची गई 1,056 कारों की तुलना में कंपनी ने नवंबर 2021 में 2,196 कारें बेचीं। इसके अलावा, कंपनी ने नवंबर 2021 में ग्राहकों को Kushaq के लगभग 2,300 यूनिट्स की डिलीवरी की। स्कोडा ऑटो के मौजूदा समय में 175 से अधिक टचप्वाइंट के साथ 100 से अधिक जगहों पर मौजूदगी है। कंपनी ने हाल ही में प्रमुख भारतीय शहरों में अतिरिक्त डीलरशिप लॉन्च की हैं। कुशाक के लॉन्च के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश की है। भारत में स्कोडा ऑटो के 20 साल पूरे होने के हमारे उत्सव को जारी रखते हुए, ग्राहक केंद्रित कार्यक्रमों पर मुख्य ध्यान देने की कोशिश की है। इसके तहत स्कोडा ऑटो इंडिया डीलरशिप पर विशेष सेवा ऑफर शुरू किए हैं। इससे पहले स्कोडा ऑटो ने अक्तूबर 2020 की तुलना में अक्तूबर 2021 में 116 फीसदी ज्यादा बिक्री की थी। अक्टूबर 2020 में बेची गई 1421 कारों की तुलना में कंपनी ने अक्तूबर 2021 में 3065 कारें बेचीं थी। कंपनी की बिक्री में Skoda kushaq (स्कोडा कुशक) का बड़ा हाथ रहा। इस दौरान (), () और () की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

No comments:

Post a Comment