
नई दिल्ली।Hero Splendor Passion HF Deluxe November 2021 Sales Report: भारत में पिछले महीने यानी नवंबर 2021 की बाइक और स्कूटर सेल्स रिपोर्ट (November 2021 Bike And Scooter Sales Report) आने लगी है और अलग-अलग कंपनियां बता रही हैं कि उन्होंने नवंबर 2021 में कितने टू-व्हीलर्स बेचे। इस बीच अन्य बीते महीनों की तरह हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) नवंबर में भी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी के रूप में सामने आई है और इसने पिछले महीने कुल 3,49,393 टू-व्हीलर बेचे। हालांकि, इन सबके बीच जो एक बात कंपनी के लिए अच्छी नहीं दिख रही है, वो ये है कि नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प की मंथली और एनुअल सेल (Hero Bike Scooter Monthly And Yearly Sales Report) में भारी गिरावट देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- देखें हीरो मोटोकॉर्प नवंबर सेल्स रिपोर्टहीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर और मोटरसाइकल की नवंबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने इस अवधि में कुल 3,29,185 मोटरसाइकल बेचे। वहीं स्कूटर की महज 20,208 यूनिट बिकी। कुल मिलाकर हीरो मोटोकॉर्प ने डोमेस्टिक मार्केट में बाइक और स्कूटर की कुल 3,28,862 यूनिट बेची और 20,531 यूनिट एक्सपोर्ट किए, यानी कुल 3,49,393 यूनिट पिछले महीने बिकी है। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में कुल 5,47,091 यूनिट बेची और एक्सपोर्ट की थी, यानी हीरो मोटोकॉर्प की मंथली सेल में 36 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें- सालाना बिक्री में भारी कमीएनुअल सेल में नवंबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 5,91,091 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे थे और नवंबर 2021 में कंपनी ने कुल 3.49 लाख टू-व्हीलर्स ही बेचे, ऐसे में यह एनुअल ग्रोथ में करीब 41 फीसदी पीछे हुई है। चाहे कंपनी की बजट बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस हो या एचएफ डीलक्स, सभी बाइक्स की सेल काफी प्रभावित हुई है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कंपनी दोबारा अपनी ऊंचाई हासिल कर लेगी। ये भी पढ़ें- हीरो के धांसू बाइक और स्कूटरआपको बता दें कि बीते कुछ महीनों के दौरान टू-व्हीलर कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट अच्छी नहीं आ रही है। प्रोडक्शन कम होने की वजह से सेल्स पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। हालांकि, इन सबके बीच हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है और होंडा टू-व्हीलर्स दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। भारत में हीरो मोटोकॉर्प की ही धांसू बजट बाइक हीरो स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो पैशन और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक के साथ ही हीरो प्लीजर, हीरो माएस्ट्रो, हीरो डेस्टिनी जैसे स्कूटर की अच्छी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment