Thursday, December 2, 2021

साल के अंत में Maruti ने दिया झटका, अपनी इस धांसू कार के बढ़ाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट December 02, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली।Maruti Eeco Price Variants Features: साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ईयर एंड सेल के तहत आने वाले कुछ दिनों में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों पर ऑफर की घोषणा कर सकती है, लेकिन ऐसे समय में भी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां, यहां बात हो रही है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर वैन मारुति ईको (Maruti Eeco) की, जिसके दाम में दिसंबर शुरू होते ही अच्छी खासी बढ़ोतरी ( 2021) कर दी गई है। ये भी पढ़ें- देखें नई प्राइस लिस्टमारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर वैन ईको के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 8000 रुपये का इजाफा किया है। प्राइस हाइक के बाद Maruti Eeco 5 Seater Standard (O) वेरिएंट की कीमत 4.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं, Maruti Eeco 7 Seater Standard (O) की कीमत 4.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम), Maruti Eeco 5 Seater AC (O) वेरिएंट की कीमत 4.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Maruti Eeco 5 Seater AC CNG (O) वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। ये सभी ईको के नॉन कार्गो मॉडल्स हैं। ये भी पढ़ें- डुअल एयरबैग्स समेत कई खास सेफ्टी फीचर्सआपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में अपनी नॉन कार्गो मारुति ईको मॉडल्स में जरूरी सेफ्टी फीचर डुअल एयरबैग्स दिए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने सभी कारों में डुअलबैग्स अनिवार्य करने की समयसीमा तय की है और ऐसे में मारुति सुजुकी भी इसपर अमल ला रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मारुति ईको के सभी मॉडल्स में डुअल एयरबैग्स अनिवार्य सेफ्टी फीचर के रूप में दिए जाएंगे। फिलहाल आपको बता दें कि मारुति ईको में EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स हैं। मारुति सुजुकी हर महीने ईको की हजारों यूनिट बेचती है और यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment