Thursday, December 2, 2021

होंडा के दोपहिया वाहनों की बढ़ी बिक्री, एक महीने में बिके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स December 02, 2021 at 05:47AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle and Scooter) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने नवंबर 2021 के लिए अपने बिक्री आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी की कुल बिक्री 280,381 इकाई रही, जिसमें महीने के लिए 256,170 घरेलू बिक्री और 24,211 निर्यात शामिल हैं। बता दें कि होंडा के निर्यात में पिछले सालों की तुलना में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि 20,565 इकाई रही। मासिक बिक्री प्रदर्शन पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग के निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “हाल के दिनों में चिप की कमी की आपूर्ति पक्ष की चुनौती और एक कमजोर त्योहारी सीजन में, नवंबर के महीने में बाजार की कमजोर धारणा बनी हुई है। हालांकि, हम वित्त वर्ष 2011-22 की अंतिम तिमाही तक बाजार की धारणा में कुछ सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।” होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अक्टूबर 2021 में 432,207 इकाईयों की बिक्री की, जिसमें महीने के लिए 394,623 घरेलू बिक्री और 37,584 निर्यात शामिल हैं। निर्यात के मोर्चे पर, होंडा 2व्हीलर्स (Honda 2Wheelers) इंडिया ने 37,584 इकाइयों (अक्टूबर 2020 में 32,721 इकाइयों से) के साथ 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

No comments:

Post a Comment