Wednesday, December 1, 2021

Nissan ला सकती है 10 लाख रुपये से कम की 7 सीटर MPV, Ertiga-Triber की होगी हालत खराब December 01, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली।Nissan : भारत में सस्ती 7 सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) की अच्छी डिमांड है और ऐसे में मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) के साथ ही रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus) जैसी एमपीवी की अच्छी बिक्री होती है। अब इस सेगमेंट में निसान (Nissan) भी एंट्री मारने की फिराक में है और मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है कि जल्द ही निसान भी 10 लाख रुपये से कम में एक 7 सीटर एमपीवी (Nissan Upcoming 7 Seater MPV Under 10 Lakh Rupees) लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- सस्ती 7 सीटर कार की खूब डिमांडनिसान इंडिया (Nissan India) अपनी सबकॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश है। दरअसल, कंपनी ने कम दाम में अच्छे फीचर्स से लैस कार मार्केट में उतारी है और कम दाम होने की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब कंपनी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की कोशिश में है और जल्द ही वह कम दाम में 7 सीटर एमपीवी लाने की तैयारी में है, क्योंकि लोगों के बीच सस्ती और अच्छी एमपीवी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इस महीने भी किआ मोटर्स भी एक नई एमपीवी से पर्दा उठाने वाली है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह मारुति एर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी कारों से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स मैग्नाइट जैसे! फिलहाल आपको ये बता दें कि निसान की अपकमिंग एमपीवी में क्या कुछ हो सकता है? हालांकि, कंपनी ने इसके बार में कुछ खास नहीं बताया है, लेकिन इंडियाकारन्यूज की रिपोर्ट की मानें तो इसे निसान मैग्नाइट की तरह ही CMF-A प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा सकता है। यहां बता दें कि निसान और रेनो पार्टनरशिप में काम करती हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि लुक और फीचर्स में निसान की अगली एमपीवी रेनो ट्राइबर से बेहतर हो सकती है और उसमे मैग्नाइट की कई खूबियां दिख सकती हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनNissan की अपकमिंग 7-seater MPV के संभावित इंजन और पावर की बात करें तो टीएम बीएचपी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 99bhp तक की पावर और 140Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे मैनुअल के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में निसान की अपकमिंग एमपीवी की और भी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और वो हम से आप तक पहुंच जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment