
नई दिल्ली।Bounce Infinity Electric Scooter Price Features: भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (New Electric Scooter Launch) हो गया है, जो कि Bounce Infinity Electric Scooter है। शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अच्छी बैटरी रेंज और टॉप स्पीड वाले बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी (Bounce Infinity E-Scooter With Swappable Battery) के साथ पेश किया गया है, जिससे ग्राहकों को काफी आसानी होगी और जो लोग इसे खरीदेंगे, वे आसानी से बैटरी निकालकर घर में चार्ज कर सकते हैं और फिर इसे स्कूटर में लगा सकते हैं। साथ ही वे चाहें तो 2 बैटरी खरीद सकते हैं और आसानी से एक-एक करके लगा सकते हैं, जिससे कि उन्हें वक्त-वेवक्त किसी तरह की चार्जिंग प्रॉब्लम म हो। ये भी पढ़ें- कीमत देखें EV स्टार्टअप कंपनी बाउंस (Bounce) के भारत में पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी को 68,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत कम और ज्यादा है। इनमें बैटरी और चार्जर के दाम भी शामिल हैं। वहीं बिना बैटरी के इसकी कीमत महज 36,000 रुपये है। ऐसे में लोगों के पास ये ऑप्शन भी है, लेकिन बिना बैटरी के इसे कौन खरीदना चाहेगा। अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में इसकी टेस्ट राइड शुरू होगी। ये भी पढ़ें- मार्च 2022 में होगी डिलिवरी शुरूफिलहाल आपको ये बता दें कि आप चाहें तो इसे 499 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। मार्च 2022 में इसकी डिविलरी शुरू होगी। आने वाले दिनों में बाउंस इनफिनिटी ओला, सिंपल एनर्जी, टीवीएस, ऐथर समेत अन्य कंपनियों के साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक और अन्य स्कूटर को टक्कर देता नजर आएगा। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्सBounce Infinity E-Scooter के लुक, पावर और फीचर्स की बात करें तो सिल्वर, ब्लैक, रेड, वाइट, ब्लैक समेत अन्य कलर ऑप्शन में पेश इस स्कूटर में 2 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं बैटरी रेंज की बात करें कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें ईको मोड और पावर मोड दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 इंच की फ्रंट और रियर व्हील्ज, डिस्क ब्रेक समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment