नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले 3 साल में इस सेगमेंट में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 एसयूवी लाने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से कुछ एसयूवी कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करेगी। ऑटोकार इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में पांचों एसयूवी की कन्फर्म लिस्ट शेयर की है। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ एसयूवी कारों पर। मारुति सुजुकी जिम्नी इस ऑफरोडर एसयूवी के बारे में बीते 2 साल से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया लॉन्च को ग्रीन लाइट दे दी है। भारत में इस कार का 5 डोर मॉडल लॉन्च होगा। 2022 ब्रेजा (कोड - YTA) यह कंपनी की सबसे सफल और पॉप्युलर कारों में शुमार की जाती है। इस कार का बायर्स इंतजार कर रहे हैं। ब्रेजा इंडिया में लंबे समय तक अपने सेगमेंट की बॉस रही है। कपनी कई आधुनिक फीचर्स के साथ इस एसयूवी को इंडिया में लॉन्च करेगी। मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी (कोड -YTB) ब्रेजा के अलावा कंपनी एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। इस कार को प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में इसकी टक्कर किआ सॉनेट और ह्यूंदै वेन्यू महंगे वेरियंट्स से होगी। क्रेटा को टक्कर देने के लिए एसयूवी (कोड - YFG) मारुति सुजुकी वर्तमान में बेहद पॉप्युलर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta ) को टक्कर देने के लिए भी एक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में डीजल ऑप्शन नहीं मिलेगा। मारुति सुजुकी थ्री रो प्रीमियम एसयूवी (कोड- Y17) यह मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह कंपनी की एसयूवी लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। अल्कजार को टक्कर देने वाली यह कार अर्टिगा पर आधारित हो सकती है और बाजार में XL6 को रिप्लेस कर सकती है।
No comments:
Post a Comment