नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने बेंगलुरु में प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल -होंडा बिगविंग (Honda BigWing) का उद्घाटन किया। इससे पहले कंपनी ने मुंबई में प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल () वर्ली का उद्घाटन किया। वही, वित्तवर्ष 2020 के अंत में कंपनी ने गुरुग्राम सिल्वर विंग्स का विस्तार किया था। अब देश भर में 79 से अधिक ऑपरेशनल टचप्वाइंट हैं। बेंगलुरु में बिगविंग के उद्घाटन पर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया, "हमारा ध्यान होंडा बिगविंग (होंडा का एक्सक्लूसिव प्रीमियम मोटरसाइकिल नेटवर्क) के विस्तार पर है, ताकि ग्राहकों को वास्तव में एक अलग इमर्सिव अनुभव प्रदान किया जा सके। आज हमें बेंगलुरु में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से, हमारा लक्ष्य होंडा की मजेदार मोटरसाइकिलों को बेंगलुरु के ग्राहकों के करीब ले जाना और उनके लिए प्रीमियम मोटरसाइकिलों की हमारी मध्यम आकार की रेंज लाना है।" होंडा के प्रीमियम मोटरसाइकिल खुदरा प्रारूप का नेतृत्व शीर्ष मेट्रो स्थानों में बिगविंग टॉपलाइन और अन्य मांग केंद्रों में बिगविंग द्वारा किया जाता है। जबकि होंडा बिगविंग टॉपलाइन में होंडा की संपूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज है, जो H'ness-CB350, CB350RS, CB500X, CBR650R, CB650R, CBR1000RR-R Fireblade, CBR1000RR-R Fireblade SP, एडवेंचर टूरर Africa Twin Adventure Sports और फ्लैगशिप मॉडल Gold Wing Tour से शुरू होती है।
No comments:
Post a Comment