Wednesday, December 1, 2021

कल इंडिया में होगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री, सिर्फ ₹499 में हो जाएगा बुक December 01, 2021 at 04:23AM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बाउंस (Bounce) कल अपना बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक (Bounce Infinity Electric) भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। लॉन्च के कुछ वक्त बाद कंपनी इनकी डिलिवरी शुरू कर देगी। हालांकि कंपनी ने डिलिवरी की कोई तय तारीख नहीं बताई है पर माना जा रहा है लॉन्च के कुछ हफ्तों में ही कंपनी बाउंस इनफिनिटी स्कूटर की डिलिवरी देना शुरू कर देगी। 499 रुपये में हो जाएगा बुक कल लॉन्च के बाद कंपनी इस स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू कर देगी। इस स्कूटर को बुक करने के लिए आपको सिर्फ 499 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। कंपनी भिवाड़ी , राजस्थान में इन स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कितनी होगी कीमत ? इस स्कूटर की कीमत की ऑफिशल घोषणा तो कल लॉन्च के वक्त ही होगी पर माना जा रहा कंपनी इसे 92,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। यह एडवांस्ड 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को इंटेलिजेंट फीचर्स मिलेंगे। सस्ते में खरीदने का भी विकल्प Infinity के साथ, कंपनी 'Battery as a service' का ऑप्शन दे रही है। इसके तहत, ग्राहकों के पास बिना बैटरी के किफायती मूल्य पर Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने और इसके बजाय बाउंस के बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। इस ऑप्शन को चुनने के बाद स्कूटर की कीमत 60,000 रुपये के आप पास हो सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल लागत का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा बैटरी पर खर्च होता है। ऐसे में स्कूटर से बैटरी की कीमत हटाकर स्कूटर खरीदने में काफी सहूलियत हो सकती है।

No comments:

Post a Comment