Wednesday, December 1, 2021

देश में सिर चढ़कर बोल रहा इस CNG कार का जादू, 31.59 km/kg का देती है धांसू माइलेज December 01, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली। अगर आप एक किफायती की तलाश में हैं तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार () के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी () कार है। आज हम आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी सीएनजी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि मारुति ऑल्टो की सीएनजी कार आपके बजट में कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल में लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) मिलती है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। यही कारण है कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage cng car) देने वाली सीएनजी कारों में गिनी जाती है। Maruti Alto की सीएनजी गाड़ी में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 845 किलोग्राम है। जबकि, इसका ग्रॉस वजन 1185 किलोग्राम है। Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में MacPherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के वैरिएंट्स मैटैलिक नॉन मैटेलिक
ALTO LXI CNG 4,76,500 रुपये 4,76,500 रुपये
ALTO LXI (O) CNG 4,82,500 रुपये 4,82,500 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं

No comments:

Post a Comment