Wednesday, December 1, 2021

इंडिया आ रही Tata Nano जैसी 'सस्ती' कॉम्पैक्ट कार ! जानें कब होगी लॉन्च November 30, 2021 at 11:34PM

नई दिल्ली सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो (Oppo) भारत में अपने इलेक्ट्रिक वीकल्ज लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी भारत में एक इलेक्ट्रिक अफोर्डेबल यानी सस्ता स्कूटर लाएगी। इसके अलावा कंपनी एक इलेक्ट्रिक कार भी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के स्कूटर की कीमत 60,000 रुपये के आस पास हो सकती है जो कि काफी अग्रेसिव प्राइस होगा क्योंकि इस सेगमेंट में ज्यादातर स्कूटर्स की कीमत 1 लाख रुपये के आस पास रहती है। कंपनी इन दोनों मॉडल्स को 2023-24 में लॉन्च कर सकती है। टाटा नैनो जैसी कॉम्पैक्ट कार लाने की तैयारी बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार भी बजट कार हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार टाटा नैनो (Tata Nano) की तरह कॉम्पैक्ट कार हो सकती है। चूंकि, टाटा नैनो अपने कॉम्पैक्ट साइज के चलते इंडिया की सबसे सस्ती कार के तौर पर लॉन्च की गई थी तो ओप्पो की यह कार भी टाटा नैनो की तरह एक बजट कार हो सकती है। अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी ला सकती हैं ईवी ओप्पो के अलावा वनप्लस और शाओमी का भी नाम भी इस कड़ी में आ रहा है। जी हां, वहीं Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।

No comments:

Post a Comment