Tuesday, December 14, 2021

इन 10 गाड़ियों को खरीदने के लिए शोरूम में लगी भीड़, पिछले 30 दिनों में रही बंपर डिमांड December 13, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों (Best selling car) की लिस्ट आ गई है, जहां मारुति सुजुकी की कारों का एकतरफा दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। नवंबर 2021 यानी कि पिछले महीने (मारुति सुजुकी वैगनआर) भारत की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसने (ह्यूंदै क्रेटा), Nexa Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), (किया सेल्टॉस) और (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया। यहां जानकारी कि लिए बता दें कि नवंबर से पहले पिछले दो महीनों (सितंबर से अक्तूबर) तक () देश की बेस्ट सेलिंग कार रही।
बेस्ट सेलिंग कारों के नाम नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Maruti Suzuki WagonR 16,853 यूनिट्स 16,252 यूनिट्स 3.67 फीसदी बिक्री बढ़ी
Maruti Suzuki Swift 14,568 यूनिट्स 18,498 यूनिट्स 21.25 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Alto 13,812 यूनिट्स 15,321 यूनिट्स 9.85 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Vitara Brezza 10,760 यूनिट्स 7,838 यूनिट्स 37.28 फीसदी बिक्री बढ़ी
Hyundai Creta 10,300 यूनिट्स 12,017 यूनिट्स 14.29 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Baleno 9,931 यूनिट्स 17,872 यूनिट्स 44.83 फीसदी बिक्री घटी
Tata Nexon 9,831 यूनिट्स 6,021 यूनिट्स 63.28 फीसदी बिक्री बढ़ी
Maruti Suzuki Eeco 9,571 यूनिट्स 11,183 यूनिट्स 14.41 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Ertiga 8,752 यूनिट्स 9,557 यूनिट्स 8.42 फीसदी बिक्री घटी
Kia Seltos 8,659 यूनिट्स 9,205 यूनिट्स 5.93 फीसदी बिक्री घटी

No comments:

Post a Comment