नई दिल्ली। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कंपनी अब से कुछ घंटों के बाद यानी कि बुधवार को इसकी डिलीवरी () शुरू करने जा रही है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। लेकिन, इसकी डिलीवरी को लेकर लगातार कंपनी की तरफ से देरी की जा रही थी। हालांकि, अब कंपनी इसकी डिलावरी बुधवार से शुरू कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जहां उन्होंने लिखा है 'गड्डी निकल चुकी है' Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो Ola S1 वैरिएंट में 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी दोनों स्कूटर दमदाम है। इसका S1 Pro वैरिएंट 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। तो वहीं, इसका S1 वैरिएंट 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। Ola S1 वैरिएंट फुल सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक चलता है। दोनों ही वैरिएंट में डीसेंट पिकअप स्पीड मिलती है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।
No comments:
Post a Comment