Monday, December 13, 2021

नए साल में मारुति की 3 नई कारों के साथ ही महिंद्रा की छोटी एसयूवी आ रही, थोड़ा इंतजार करेंगे तो फायदा December 13, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki And Mahindra New Car Launch In 2022: अगले साल देसी कंपनी महिंद्रा के साथ ही मारुति सुजुकी भी भारतीय कार मार्केट में हंगामा मचाने वाली है। जी हां, मारुति की जिन कारों का आप पिछले कई महीने से इंतजार कर रहे हैं, वो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो (Next Gen Maruti Alto) के साथ ही नई मारुति ब्रेजा (New Maruti Brezza) और मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) लॉन्च होने वाली है। इनके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी छोटी एसयूवी महिंद्रा केयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Mahindra eKUV100) पेश करने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि मारुति और महिंद्रा की इन कारों में क्या कुछ खास होने वाला है? ये भी पढ़ें- मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन कारें भारत में अगले साल लॉन्च होने वालीं पॉपुलर कारों में सबसे ज्याद जिस कार का इंतजार है, वह है नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती हैचबैक कार मारुति ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में ज्यादा स्पेस, बेहतर फीचर्स के साथ ही लुक और डिजाइन भी अलग दिखेंगे। स्पाई इमेज में तो पता चलता है कि इसमें काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। नई ऑल्टो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग सब-4 मीटर एसयूवी मारुति ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है, जो कि काफी सारे डिजाइन चेंज और नए इंटीरियर के साथ ही अपडेटेड फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- मारुति जिम्नी और महिंद्रा केयूवी इलेक्ट्रिक आ रही हैभारत में अगले साल मारुति जिम्नी एसयूवी लॉन्च होने की पूरी संभावना है। लोग बीते 2 साल से मारुति जिम्नी का लोग इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि जल्द ही मारुति जिम्नी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च होगा और यह महिंद्रा थार जैसी धांसू एसयूवी से मुकाबला करेगी। अगले साल की शुरुआत में महिंद्रा भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी इलेक्ट्रिक लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। महिंद्रा ईकेयूवी100 लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी होगी। आने वाले समय में इन कार और एसयूवी लॉन्च की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment