Tuesday, December 14, 2021

Hyundai Creta ने Venue समेत कंपनी की इन कारों को पछाड़ा और बनी नंबर 1, देखें बाकी कारों के हाल December 13, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Best Selling SUV Price Features: ह्यूंदै मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और यह हर महीने हजारों कारें बेचती हैं, जो कि हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की हैं। बीते महीने यानी नवंबर में कंपनी की लंबे समय तक बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही ह्यूंदै क्रेटा ने फिर से नंबर 1 की पोजिशन हासिल की और उसने ह्यूंदै वेन्यू (Venue), आई20 (i20), ऑरा (Aura), सेंट्रो (Santro), नियॉस आई10 (Nios i10), अल्कजार (Alcazar) समेत अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। आप भी देखें कि ह्यूंदै की भारत में पॉपुलर कारों की पिछले महीने कितनी यूनिट बिकी? ये भी पढ़ें- Crata का हर तरफ जलवानवंबर 2021 में ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कार रही ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल 10,300 यूनिट बिकी, जो कि अक्टूबर 2021 के मुकाबले करीब 60 फीसदी ज्यादा है। यानी फेस्टिवल सीजन में ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दिखी। इसके बाद कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार ह्यूंदै वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसकी कुल 7,932 यूनिट बिकी और यह अक्टूबर के मुकाबले कम है। इसके बाद ह्यूंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही ह्यूंदै नियॉस आई10, जिसकी कुल 5,466 यूनिट बिकी है। इस हैचबैक कार की बिक्री में भी अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में कमी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- Hyundai Alcazar की बिक्री में तेजीपिछले महीने ह्यूंदै की पॉपुलर कारों में प्रीमियम हैचबैक आई20 चौथे नंबर पर रही, जिसकी कुल 4391 यूनिट बिकी है। इसके बाद ह्यूंदै ऑरा सिडैन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और आंकड़ा 2562 पर जाकर सिमट गया। ह्यूंदै की नवंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंपर पर ह्यूंदै अल्कजार रही, जिसकी कुल 2453 यूनिट बिकी। अल्कजार एसयूवी की बिक्री में फेस्टिवल सीजन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद कंपनी की सस्ती हैचबैक ह्यूंदै सेंट्रो का नंबर रहा, जिसकी कुल 2141 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में फुस्सकंपनी की प्रीमियम सिडैन ह्यूंदै वरना की कुल 1648 यूनिट बीते नवंबर में बिकी है। इसके बाद ह्यूंदै की महंगी एसयूवी ह्यूंदै टुसो की कुल 108 यूनिट बिकी। नवंबर में ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार के साथ ही प्रीमियम सिडैन ह्यूंदै एलेंट्रा की एक भी यूनिट नहीं बिकी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment