Tuesday, December 14, 2021

सिंगल चार्ज पर 120 Km चलने वाला देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Soul लॉन्च, Ola और Ather से टक्कर December 14, 2021 at 07:15PM

नई दिल्ली।Premium Electric Scooter EeVe Soul Price Features: देसी ईवी ब्रैंड ईवी इंडिया (EeVe India) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिल वीइकल्स रेंज का विस्तार करते हुए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ईवी सोल (EeVe Soul) लॉन्च किया है, जो शानदार लुक के साथ ही ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स से लैस है। प्रीमियम सेगमेंट के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया है और दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चल सकता है। भारत में ईवी सोल का मुकाबला ऐथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब, सिंपल वन, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और ओला एस1 प्रो जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- ऑन-रोड प्राइस करीब डेढ़ लाख रुपयेईवी सोल (EeVe Soul) इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसे करीब 1.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ पेश किया है और यह सिंगल वेरिएंट में है। कंपनी ने इसे सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी ऑप्शन में पेश किया है। इसमें लिथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) बैटरी लगी है, जो कि 2.2 किलोवॉट की पावर जेनरेट कर सकती है। इसमें 1200 वॉट का Bosch BLDC मोटर लगा है। कंपनी का दावा है कि इसकी दोनों बैटरी को फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 120 किलोमीटर जा सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। कंपनी का कहना है कि ईवी सोल की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स ईवी सोल (EeVe Soul) को रेड-वाइट और ग्रे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अगले साल इसकी डिलिवरी शुरू होगी। ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक की बात करें तो यह देखने में काफी शानदार है। फ्रंट में लगे डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स काफी आकर्षक हैं। इसकी बॉडी की बिल्ट क्वॉलिटी भी अच्छी है। इसका रियर लुक भी काफी अच्छा है। ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नैविगेशन, यूएसबी पोर्ट, कीलेस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो टैगिंग, जियोफेसिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- अगले 2 साल में 1000 करोड़ रुपये निवेशईवी इंडिया के को-फाउंडर और डायरेक्टर हर्ष डिडवानिया का कहना है कि हमने बीते वित्तीय वर्ष में करीब 15000 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं और आने वाले 5 साल में हमने कुल ईवी मार्केट में 10 पर्सेंट हिस्सेदारी हासिल करने का टारगेट रखा है और इसके लिए अगले 2 साल में इस सेगमेंट में 1000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। फिलहाल भारत में ईवी इंडिया के 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं और आने वाले समय में इसका और भी तेजी से विस्तार होने वाला है। आपको बता दें कि ओडिशा बेस्ड ईवी स्टार्टअप ईवी इंडिया ने अब तक 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किए हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment