Tuesday, December 14, 2021

बड़ा झटका! नए साल से पहले TVS Apache RTR 160 के दाम बढ़ाए गए, देखें नई प्राइस लिस्ट December 14, 2021 at 12:23AM

नई दिल्ली। Hike: साल के आखिरी महीने में टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (TVS Best Selling Bike) के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां, ऐसे समय में जब टू-व्हीलर कंपनियां ईयर एंड सेल के तहत अपनी पॉपुलर बाइक्स पर ऑफर्स की घोषणा के मूड में है, वहीं टीवीएस ने अपनी धांसू बाइक टीवीएस अपाचे 160 (TVS Apache RTR 160) के ड्रम और डिस्क वेरिएंट के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही TVS Apache RTR 160 4V Special Edition की कीमत में भी मामूली बढ़त की गई है। ऐसे में इस महीने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी (TVS Apache RTR) 160 खरीदने वालों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है? ये भी पढ़ें- देखें बढ़ी हुईं कीमतेंटीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के डिस्क और ड्रम वेरिएंट की कीमत में इस महीने 1500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद TVS Apache RTR 160 Drum वेरिएंट की कीमत 1,07,865 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं, TVS Apache RTR 160 Disc वेरिएंट की कीमत 1,10,865 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। इस महीने TVS Apache RTR 160 4V Special Edition वेरिएंट की कीमत 87 रुपये बढ़कर 1,21,459 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। खुशी की बात ये है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के ड्रम, डिस्क और ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत में इस महीने इजाफा नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली मोटरसाइकलआपको बता दें कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की भारत में खूब बिक्री होती है। इस बाइक में 159.7 cc का इंजन लगा है, जो कि 15.53 PS तक की पावर और 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस है। कंपनी ने बीते दिनों इस बाइक का बेहतर वेरिएंट TVS Apache RTR 160 4V मार्केट में पेश किया, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक है। यह बाइक 17.63 PS तक की पावर और 14.73 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टीवीएस की इस नई बाइक को ज्यादा पावरफुल तो बनाया ही गया है, साथ ही इसमें बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक की माइलेज 48 Kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment