Tuesday, December 14, 2021

Tata की इस फैमिली कार ने बनाया लोगों को दीवाना, 22 kmpl तक का देती है धांसू माइलेज December 14, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली। नवंबर महीने में टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार () रही, जहां इसने () को मात देते हुए कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान (टाटा टियागो) ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। वहीं, टॉप-5 कारों की बात करें तो इसमें (अल्ट्रॉज) और (टाटा हैरियर) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप जान सकें कि टाटा की जो कार आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टाटा की कारें मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Tata Nexon 9,831 यूनिट्स 6,021 यूनिट्स 63.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Tata Punch 6,110 यूनिट्स - -
3 Tata Tiago 4,998 यूनिट्स 5,890 यूनिट्स 15.14 फीसदी घटी बिक्री
4 Tata Altroz 3,025 यूनिट्स 6,260 यूनिट्स 51.68 फीसदी घटी बिक्री
5 Tata Harrier 2,607 यूनिट्स 2,210 यूनिट्स 17.96 फीसदी बढ़ी बिक्री
6. Tata Tigor 1,785 यूनिट्स 1,259 यूनिट्स 41.78 फीसदी बढ़ी बिक्री
7. Tata Safari 1,424 यूनिट्स - -
कुल बिक्री 29,780 यूनिट्स 21,640 यूनिट्स 37.62 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata Nexon Tata Nexon की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,29,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 13,34,900 रुपये तक जाती है। इसमें 16 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। भारतीय बाजार में यह दो इंजन में आती है। इसका 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 120 PS का मैक्सिमम पावर और 1750 से 4000 आरपीएम पर 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 170 PS का मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment