Tuesday, December 14, 2021

किआ की धांसू 7 सीटर MPV की बंपर बिक्री, 56 फीसदी बढ़ गई सेल December 14, 2021 at 05:14AM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इन दिनों स्लोडाउन के दौर से गुजर रहा है। इसलिए कारों की सेल में कमी आई है। हालांकि हर कार की सेल निगेटिव नहीं है। कुछ कारों ने पॉजिटिव सेल भी दर्ज की है। ऐसी ही एक कार है किआ कार्निवल () जिसने 56 फीसदी की सेल ग्रोथ दर्ज की। नवंबर 2021 में इस कार की 636 यूनिट्स सोल्ड आउट हुई। कंपनी ने इस कार को नए फीचर्स और ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया था। प्राइस की बात करें तो वेरिएंट को 24,95,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Kia Carnival Premium 8 Seater वेरिएंट की कीमत 25,15,000 रुपये है। Kia Carnival Prestige 7 Seater वेरिएंट की कीमत 29,49,000 रुपये और Kia Carnival Prestige 9 Seater वेरिएंट की कीमत 29,95,000 रुपये है। लिमोजीन ट्रिम में Kia Carnival Limousine 7 Seater वेरिएंट की कीमत 31,99,000 रुपये और Kia Carnival Limousine Plus 7 Seater वेरिएंट की कीमत 33,99,000 रुपये है। 2021 Kia Carnival का Limousine वेरिएंट इस शानदार एमपीवी का काफी फ्रेश वेरिएंट है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स के साथ ही OTA मैप अपडेट्स, UVO सपोर्ट, 10.1 इंच का रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, Harman Kardon के 8 प्रीमियर स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 10 वे पावर ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट वेंटिलेशन, प्रीमियम वुड गार्निश, डुअल रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसी खूबियां दिखेंगी।

No comments:

Post a Comment