Tuesday, October 26, 2021

इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं नई बाइक या स्कूटर? जान लें क्या है त्योहारों का ट्रैंड October 26, 2021 at 08:29PM

नई दिल्ली। अगर आप इस धनतेरस या दिवाली नई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको देश में बिकने वाले टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स (top 10 best selling motorcycles) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें पिछले महीने (सितंबर 2021) बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (best selling bikes) के साथ टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स (best selling bikes) शामिल हैं। इसके बाद आप जान सकेंगे कि जिस स्कूटर या बाइक को आप खरीदने की सोच रहे हैं, उसे पिछले महीने देश में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स
2 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स
3 HeroHF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स
4 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स
5 Bajaj Pulsar 52,974 यूनिट्स
6 TVS Apache 40,661 यूनिट्स
7 Hero Glamour 26,866 यूनिट्स
8 Bajaj CT 100 25,852 यूनिट्स
9 Hero Passion 17,191 यूनिट्स
10 Honda Dream 15,210 यूनिट्स
सितंबर 2021 में () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक और देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर रहा, जहां इसके 2,77,296 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले महीने, बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Honda CB Shine दूसरे नंबर पर रही। टॉप-10 स्कूटरों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स
सितंबर 2021 में (होंडा एक्टिवा) देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 2,45,353 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, इस दौरान बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Suzuki Access दूसरे नंबर पर रहा।

No comments:

Post a Comment