नई दिल्ली। दिल्ली स्थित ईवी निर्माता, कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन () ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2022 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रही है। भारतीय बाजार में कोमाकी (Komaki) के चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की पहले से बिक्री हो रही है। लॉन्च के बारे में बात करते हुए, कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक, गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काफी समय से काम कर रहे हैं। हमारा अंतिम उद्देश्य हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करना है। अब जब हमने यूटिलिटी सेगमेंट में एक मजबूत पैर जमा लिया है, तो हम लीजर सेगमेंट की मांगों को भी पूरा करना चाहते हैं। हमारे नए क्रूजर का लॉन्च एक बयान है कि इलेक्ट्रिक वाहन केवल रोजमर्रा के उपयोग के लिए नहीं हैं बल्कि वे एक जरूरी साथी भी हो सकते हैं। हम जानते हैं कि बहुत से लोग इस तरह की पेशकश का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, और हमें भारत के पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर का प्रोडक्शन करने की खुशी है"
No comments:
Post a Comment