Tuesday, October 26, 2021

Diwali से पहले भारत में खूब खरीदी जा रही हैं ये 25 धांसू कारें, आप किसे खरीदे रहे? October 25, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 25 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पिछले महीने (सितंबर 2021) बंपर खरीदारी (top 25 ) हुई। इन कारों में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की बेस्ट सेलिंग कार (best selling car) रही, जिसके पिछले महीने 12,143 यूनिट्स बिके। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक है, जहां टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी की बादशाहत को जबरदस्त टक्कर मिली है। दरअसल, सितंबर महीने में टॉप-10 की लिस्ट में मारुति की केवल 5 कारें ही शामिल रहीं। इनमें Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा), (मारुति सुजुकी बलेनो), Maruti Eeco (मारुति इको) और (मारुति सुजुकी वैगन आर) शामिल रहीं। वहीं, इस लिस्ट में ह्यूंदै की दो कारों ने अपनी जगह बनाई। इनमें Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) और Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) शामिल रहीं। जबकि, टाटा की Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) ने भी टॉप-10 की लिस्ट में अपनी दावेदारी पेश की। इस लिस्ट में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) तीसरे नंबर पर रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप-10 कारों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Maruti Suzuki Alto 12,143 यूनिट्स
2 Maruti Suzuki Ertiga 11,308 यूनिट्स
3 Kia Seltos 9,583 यूनिट्स
4 Tata Nexon 9,211 यूनिट्स
5 Hyundai Creta 8,193 यूनिट्स
6 Maruti Suzuki Baleno 8,077 यूनिट्स
7 Hyundai Venue 7,924 यूनिट्स
8 Maruti Suzuki Eeco 7,844 यूनिट्स
9 Maruti Suzuki WagonR 7,632 यूनिट्स
10 Tata Altroz 5,772 यूनिट्स
टॉप-20 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 11-20 कारों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
11 Hyundai i20 5,153 यूनिट्स
12 Tata Tiago 5,121 यूनिट्स
13 Toyota Innova 4,724 यूनिट्स
14 Kia Sonet 4,454 यूनिट्स
15 Hyundai i10 NIOS 4,168 यूनिट्स
16 Maruti Suzuki XL6 3,748 यूनिट्स
17 Mahindra XUV300 3,693 यूनिट्स
18 Honda City 3,348 यूनिट्स
19 Mahindra Aura 3,134 यूनिट्स
20 Hyundai Aura 2,862 यूनिट्स
टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 21-25 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
21 Tata Harrier 2,821 यूनिट्स
22 Maruti Suzuki S Presso 2,793 यूनिट्स
23 MG Hector 2,722 यूनिट्स
24 Renault Kwid 2,710 यूनिट्स
25 Mahindra Scorpio 2,588 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment