Tuesday, October 26, 2021

पहली बार नजर आया नई Maruti Suzuki Celerio का फ्रंट लुक, पहले से ज्यादा धांसू होंगे फीचर्स October 26, 2021 at 07:19PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एंट्री लेवल हैचबैक मारुति सुजकी सिलैरियो () को अगले महीने मिड लाइफ अपडेट देने वाली है। कुछ डीलर्स ने इस कार के लिए टोकन अमाउंट लेना शुरू कर दिया है जो कि 5,000 से 11,000 रुपये के बीच है। हाल ही में एक टीवी कमर्शल की शूटिंग के दौरान इस कार को देखा गया था। अब Rushlane की एक रिपोर्ट में एक विडियो सामने आया है जिसमें कार का फ्रंट नजर आ रहा है। वर्तमान मॉडल की तुलना में बड़ा नजर आ रहे हैं। कार में नए अलॉय वील्ज का भी इस्तेमाल किया गया है। पावर और परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है। मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

No comments:

Post a Comment