Tuesday, October 26, 2021

खत्म हुआ इंतजार ! 5 स्टार सेफ्टी वाली टाटा पंच की डिलिवरी शुरू October 26, 2021 at 06:04PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच () लॉन्च की थी। इसके बाद से ही कार बायर्स को कार की डिलिवरी का इंतजार था। बहरहाल अब ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने टाटा पंच की डिलिवरी शुरू कर दी है। यह कार (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित है। इस कार को हाल ही में Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले थे। टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। इंजन और पावर Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कंपनी का माइक्रो एसयूवी है जो कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सॉन () एसयूवी से नीचे प्लेस की गई है। इस कार को भारत में ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और कार को जबरदस्त बुकिंग्स मिली हैं।

No comments:

Post a Comment