
नई दिल्ली टीवीएस मोटर कंपनी () ने भारतीय टू वीलर मार्केट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने अपने पॉप्युलर स्कूटर टीवीएस स्कूटी () की 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की हैं। टीवीएस स्कूटी इंडियन टू वीलर मार्केट में सबसे पुरानी और सबसे पॉप्युलर स्कूटर्स में से एक है। फीमेल बायर्स में पॉप्युलर टीवीएस का यह स्कूटर बहुत लंबे समय से भारतीय बाजार में है और साल दर साल कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करता है। इसका एक बड़ा कारण है कि फीमेल बायर्स के बीच यह काफी पॉप्युलर है। यह स्कूटर प्रैक्टिकल स्लीक डिजाइन के साथ आता है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक यह स्कूटर भारत के टू वीलर मार्केट में 3 दशक यानी 30 साल से भी ज्यादा वक्त से कंपनी के लिए बिजनस जेनेरेट कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में 125 cc सेगमेंट अपना टीवीएस जूपिटर 125 (TVS Jupiter 125) लॉन्च किया था। यह स्कूटर भी अपने सेगमेंट को सबसे सफल स्कूटर में से एक है। टीवीएस Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 में 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 में 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत (TVS Jupiter 125 price) 81,300 रुपये है।
No comments:
Post a Comment