नई दिल्ली लंदन की आइकॉनिक टैक्सी सर्विस लंदन कैब () अब इंडिया में एंट्री करने वाली है। इसे लंडन इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी (LEVC) नाम से भी जाना जाता है। कंपनी ने Exclusive Motors के साथ पार्टनरशिप की है जो भारत में कई और लग्जरी ब्रैंड्स का डिस्ट्रीब्यूटर है। पर चाइनीज कार मेकर Geely मालिकाना हक है जो कवेंट्री, यूके में स्थित है। LEVC के मुताबिक, नई TX लंदन कैब को पहली बार साल 2017 में पेश किया गया था और इस कैब की खास बात है कि इसे एल्यूमीनियम बॉन्डिंग तकनीक से बनाया गया है, जिससे इसका वेट काफी कम रहता है और इस इलेक्ट्रिक कैब की ड्राइविंग रेंज भी जबरदस्त है। इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक पुराने मॉडल से ही मिलती जुलती है, इसके हैकनी कैरिज बॉडीस्टाइल को आसानी से पहचाना जा सकता है। इस कैब के नए मॉडल में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव भी किए हैं। नई TX की उंचाई 4,860mm है, जो कि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पहले से ज्यादा है। इसके अलावा इसकी लंबाई भी अब पुराने मॉडल से तकरीबन 280mm ज्यादा है। जाहिर है कि कार में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा। कार के पिछले हिस्से का दरवाजा 90 डिग्री तक खुल सकता हैऔर चूंकि यह एक 6 सीटर कार है यानी इसमें कुल 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है। जहां पिछले मॉडल में डीजल इंजन दिया गया था लेकिन नई TX फुली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम पर रन करती है। इसमें कंपनी ने वोल्वो के 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81hp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस कार में 33kWh की कपैसिटी वाली बैटरी दी गई है, जिसे LG Chem से लिया गया है। यही कंपनी ह्यूंदै को भी उसके इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी उपलब्ध कराती है, जिसका प्रयोग ह्यूंदै ने कोना (KONA) जैसे मॉडलों में किया गया है।
No comments:
Post a Comment