Tuesday, October 26, 2021

दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकल शो में रॉयल एनफील्ड की 'सुपर' बाइक से उठेगा पर्दा October 26, 2021 at 05:05AM

नई दिल्ली इंडिया के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है। वर्तमान में कंपनी कई मॉडल्स पर काम कर रही है। कंपनी भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor) भारतीय बाजार में उतार चुकी है। अब कंपनी भारत में नई क्रूजर बाइक उतारने वाली है जो 650cc ट्विन सिलिंडर इंजन से पावर्ड होगी। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर () है। अगले महीने उठेगा पर्दा BikeWale की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक से पर्दा उठाने वाली है। रॉयल एनफील्ड नवंबर में 2021 शो में इस बाइक से पर्दा उठा सकती है। आपको बता दें यह दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइक शो है जिसमें यह बाइक पहली बार पेश की जाएगी। इस साल 25 नवंबर से 28 नवंबर के बीच इस शो का आयोजन किया जाएगा। बात करें ऑनगोइंग की पावर और परफॉर्मेंस की तो इसमें G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। इसमें ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Royal Enfield की Meteor 350 सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें फायरबॉल येलो, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड इंडिया के सबसे पॉप्युलर बाइक निर्माता ब्रैंड्स में से एक है और 350 सीसी सेगमें रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय बाइक है।

No comments:

Post a Comment