Friday, October 22, 2021

अच्छी स्पीड और 165 KM तक की बैटरी रेंज वाले Hero Electric Scooters की कीमत, खासियत देखें October 21, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली।Hero Electric Scooters Price Features ‌Battery Range: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की अच्छी खासी बिक्री हो रही है और बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो तो इस सेगमेंट में Heroelectric का जलवा है और इस कंपनी ने पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में 6500 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। दरअसल, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक और फीचर्स के साथ ही प्राइस और बैटरी रेंज की वजग से लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Hero Electric Scooters के अलग-अलग मॉडल की कीमत और टॉप स्पीड के साथ ही बैटरी रेंज की भी जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- ये रहे सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलभारत में हीरो इलेक्ट्रिक के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं, जिनमें Hero Electric Photon Hx, Hero Electric Optima HX-Dual Battery, Hero Electric Optima HX- Single Battery, Hero Electric NYX HX- Dual Battery, Hero Electric Optima LX (VRLA), Hero Electric Optima LX, Hero Electric Flash LX (VRLA), Hero Electric Atria LX और Hero Electric Flash LX प्रमुख हैं। नीचे बैटरी रेंज को लेकर जो बातें कहीं जा रही हैं, वो कंपनी के दावे के मुताबिक हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 50 हजार से कम Hero Electric Scooters के अलग-अलग मॉडल की कीमत, खासियत और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो सबसे सस्ता मॉडल Hero Electric Flash LX (VRLA) है, जिसकी कीमत 46,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph है और बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर तक की है। इसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। इसके बाद Hero Electric Optima LX (VRLA) मॉडल की कीमत 51,440 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड भी 25 KMPH की है और सिंगल चार्ज पर यह 50 किलोमीटर तक चलती है। इसे फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। ये भी पढ़ें- चार्जिंग में ज्यादा समय नहीं लगताभारत में Hero Electric के पॉपुलर स्कूटर मॉडल Hero Electric Photon Hx की कीमत 74,240 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 45 KMPH और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 108 KM तक की है। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। Hero Electric Optima HX- Dual Battery मॉडल की कीमत 65,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 42 KMPH और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 122 KM तक की है। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर तक की रेंजहीरो इलेक्ट्रिक के पॉपुलर स्कूटर Hero Electric Optima HX Single Battery मॉडल की कीमत 55,580 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 42 KMPH और सिंगल चार्ज पर इसे 82 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। Hero Electric NYX HX Dual Battery मॉडल को आप 67,540 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 42 KMPH की है और सिंगल चार्ज पर इसे 165 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है। ये भी पढ़ें- स्पीड के मामले में सीमितभारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत रखने वाले Hero Electric Optima LX भी खरीद सकते हैं, जिसकी दिल्ली/एनसीआर में एक्स शोरूम कीमत 67,440 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH तक की है और इसे सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। Hero Electric Atria LX की कीमत 66,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH और बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक की है। आखिर में Hero Electric Flash LX की कीमत 59,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH और बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment