नई दिल्ली Mahindra की लेटेस्ट एसयूवी को भारत में कार बायर्स ने हाथों हाथ लिया और कुछ ही वक्त में 65,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि 30 अक्टूबर से पेट्रोल वेरियंट्स की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। वहीं अगर आपको डीजल वेरिएंट्स की डिलिवरी चाहिए तो नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना होगा। भारत में महिंद्रा की इस कार की टक्कर , , , , और MG Hector Plus जैसी कारों से होने वाली है। Mahindra XUV700 की भारत में जिस एक एसयूवी से सबसे ज्यादा मुकाबला है, वो Hyundai Creta है। Mahindra XUV 700 की प्राइस कंपैरिजन ह्यूंदै क्रेटा से करें तो Hyundai Creta 1.5 E Petrol वेरिएंट की कीमत 10.16 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 EX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.13 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 S Petrol वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX Executive Petrol वेरिएंट की कीमत 13.34 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX Petrol वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये है। Hyundai Creta 1.5 SX CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 15.61 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX(0) CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.4 SX DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.83 लाख रुपये और Hyundai Creta 1.4 SX(O) DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 17.87 लाख रुपये है। Mahindra की इस कार को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसे बायर्स ने खूब पसंद किया है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। आप अपनी चॉइस के मुताबिक इसे डीजल या पेट्रोल वर्जन में खरीद सकते हैं। Mahindra XUV 700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है।
No comments:
Post a Comment