Friday, October 22, 2021

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली 6 सबसे धांसू कारें, कीमत ₹10 लाख से कम October 21, 2021 at 08:04PM

नई दिल्ली भारत एक घनी आबादी वाला देश है और यहां ट्रैफिक की समस्या आम है। यही वजह है कि लोगों में ऑटोमेटिक कारों का क्रेज बीते कुछ समय में बढ़ा है। खासतौर पर उन शहरों में जहां ट्रैफिक की समस्या काफी ज्यादा रहती है। अगर आप भी ऑटोमेटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध है। अगर आपका बजट 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है तो आपके पास ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इसे 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7.14 लाख रुपये से 8.53 लाख रुपये के बीच है। फॉक्सवैगन पोलो यह कार फास्ट परफॉर्मेंस और रिस्पॉन्सिव 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार का टॉप मॉडल 9.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी बलेनो CVT गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह इकलौती मारुति कार है। इस पॉप्युलर हैचबैक को आप 8.06 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इस कार को भारत में खूब पसंद किया गया है। टोयोटा ग्लैंजा यह कार मारुति सुजुकी बलेनो का सिस्टर मॉडल है। कार का नॉन हाइब्रिड इंजन मॉडल CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच है। होंडा जैज यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। होंडा जैज CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह कार स्पोर्ट मोड से भी लैस है। इस कार को 8.74 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 इस कार का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाला वर्जन सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरियंट्स के साथ आता है। कार के Petrol-CVT की कीमत 8.77 लाख रुपये से 10.30 लाख रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment