Friday, October 22, 2021

दिल थाम लीजिए! अगले महीने आ रहीं Maruti, Tata, Audi, Volkswagen की 4 धांसू कारें October 21, 2021 at 11:40PM

नई दिल्ली। Volkswagen: भारत में फेस्टिवल सीजन में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही हैं, जिनके शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। बीते दिनों भारत में MG Astor, Tata Punch और Mahindra XUV700 जैसी धांसू कारों के साथ ही अलग-अलग सेगमेंट की और भी कारें लॉन्च हुईं। अब अगले महीने यानी नवंबर में भारत में 4 शानदार कारें भारतीय बाजार में पेश होने वाली हैं, जिनमें New Generation Maruti Suzuki Celerio और Tata Tiago CNG जैसी हैचबैक कारों के साथ ही New Audi Q5 और New Volkswagen Tiguan जैसी एसयूवी हैं। ये भी पढ़ें- नई सिलेरियो का बेसब्री से इंतजारअगले महीने भारत में लॉन्च होने वालीं मारुति, टाटा, फॉक्सवैगन और ऑडी की कारों की संभावित कीमत और खासियत की बात करें तो भारत में जिस अफॉर्डेबल कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वो New Gen Maruti Celerio है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभवत: 10 नवंबर को भारत में लॉन्च हो रही सेकेंड जेनरेशन मारुति सिलेरियो में नया 1.0 लीटर K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो बेहतर पावर वाला होगा। मारुति की इस कार में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो मौजूदा मॉडल में नहीं होंगे। ये भी पढ़ें- आ रही टिएगो सीएनजीअगले महीने भारत में टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक कार Tata Tiago CNG लॉन्च हो सकती है। टाटा टिएगो सीएनजी की भारत में अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और ज्यादातर संभावना है कि इसकी प्राइस अनाउंसमेंट हो जाए। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा टिएगो के मिड लेवल XT और XZ ट्रिम को ही सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि टाटा टिएगो सीएनजी वेरिएंट की कीमत फॉसिल फ्यूल वेरिएंट के मुकाबले 50–60 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें- Audi और Volkswagen की नई कारेंभारत में अगले महीने Audi अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्यू5 का फेसलिफ्ट वर्जन Audi Q5 Facelift लॉन्च करने वाली है, जिसका प्रोडक्शन भारत में ही हो रहा है। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और अगले महीने यानी नवंबर में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा, जिसके बाद इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। ऑडी की यह एसयूवी बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ अगले महीने Volkswagen भी अपनी धांसू एसयूवी टिगुआन का अपडेटेड वर्जन New Volkswagen Tiguan लॉन्च करने वाली है, जिसके रियर और फ्रंट लुक में बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स दिखने वाले हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment