Friday, October 22, 2021

जानें कौन सी Sedan कार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद, देखें टॉप 10 लिस्ट में पहला नंबर किसका? October 22, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली। Ciaz: भारत में भले हैचबैक कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही हो और एसयूवी की डिमांड बढ़ रही हो, लेकिन सिडैन कारें कंफर्ट पसंद करने वालों की फेवरेट कार रही है और इसी वजह से सिडैन कारों की भी भारत में खूब बिक्री होती है। भारत में Honda, Maruti Suzuki, Hyundai और Skoda की कई पॉपुलर सिडैन लोगों को खूब पसंद आतीं हैं। आप भी इन दिनों कोई सिडैन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सिडैन के बारे में बताएंगे? साथ ही ये भी बताएंगे कि पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में किन कारों की कितनी यूनिट बिकीं? ये भी पढ़ें- Honda City की सबसे ज्यादा बिक्रीभारत में सितंबर 2021 की सिडैन कार सेल्स रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 लिस्ट में Honda City पहले नंबर है। होंडा सिटी की कुल 3348 यूनिट बिकी है। लंबे समय से होंडा सिटी टॉप सेलिंग सिडैन में से एक रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Hyundai Aura है, जिसकी 2862 यूनिट पिछले महीने बिकी है। तीसरे नंबर पर Maruti Dzire है, जिसकी कुल 2141 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Honda Amaze का नंबर आता है, जिसकी कुल 2063 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी हैं। टॉप सेलिंग सिडैन कार की लिस्ट में 5वें नंबर पर Tata Tigor है, जिसकी कुल 1304 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- Ciaz, Verna, Rapid की कितनी यूनिट बिकी?भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Ciaz है, जिसकी कुल 981 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Hyundai Verna का नंबर है, जिसकी कुल 879 यूनिट पिछले महीने बिकी है। लिस्ट में आठवें नंबर पर Skoda Rapid है, जिसकी 473 यूनिट पिछले महीने बिकी है। लिस्ट में 9वें नंबर पर Skoda Superb है, जिसकी 210 यूनिट पिछले महीने बिकी है। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर Skoda Octavia है, जिसकी 186 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment