Thursday, October 21, 2021

डेली 40-50 KM बाइक या स्कूटर से चलते हैं तो आपके लिए ये टॉप 10 ऑप्शन हैं बेस्ट, माइलेज भी अच्छी October 21, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली।Top 10 Daily Commute Hero Bajaj TVS Honda Bikes In India: भारत में करोड़ों लोगों के लिए टू-व्हीलर्स के रूप में बाइक या स्कूटर डेली आ‌वाजाही, यानी ऑफिस जाने-आने और अपना जरूरी काम निपटाने के लिए यातायात के प्रमुख साधन हैं, लेकिन कुछ वर्षों के दौरान पेट्रोल की कीमत में आग लगने के कारण लोग काफी परेशान है। हालांकि, काम है तो फिर बाइक और स्कूटर तो चलाने ही होंगे। भारत में लोग अब स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाले टू-व्हीलर्स को प्राथमिकता देते हैं और आप अगर ऐसा सोचते हैं तो आज हम आपको डेली कम्यूट के लिए बेस्ट टॉप 10 बाइक और स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर डेली कम्यूट के लिए आपके पास कई शानदार बाइक्स और स्कूटर के विकल्प हैं, जिनकी कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है। सस्ते ऑप्शन की तरफ देखें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus आपके लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 64,850 रुपये से लेकर 70,710 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 65 से लेकर 81 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। इसके बाद आपके लिए Honda Activa 6G भी अच्छा ऑप्शन है, जिसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत 69,645 रुपये से लेकर 72,891 तक है। दावा है कि इसकी माइलेज 55 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- भारत में टीवीएस की ये बाइक्स खूब बिकती हैंभारत में टीवीएस मोटर कंपनी की धांसू बाइक TVS Apache RTR 160 4V भी अच्छा ऑप्शन है, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 45 kmpl तक की है। TVS NTORQ 125 एक अच्छा स्कूटर है, जो स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 72,270 रुपये से लेकर 83,275 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की माइलेज 47 kmpl तक की है। भारत में Bajaj Pulsar 125 Neon भी अच्छी कम्यूट बाइक के रूप में पॉपुलर है, जिसकी कीमतें 78,490 रुपये से लेकर 85,331 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- बजाज और रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक्सकम्यूट बाइक के रूप में बजाज ऑटो की सबसे पॉपुलर बाइक Bajaj Pulsar 150 की भी अच्छी बिक्री होती है। इसकी कीमतें 99,418 रुपये से लेकर 1.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि बजाज पल्सर 150 की माइलेज 50 kmpl तक की है। भारत में पावरफुल बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 भी कम्यूट बाइक के रूप में लोगों को पसंद आ रही है, जिसकी कीमतें 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 35 से 37 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए स्पोर्टी लुक वालीं बाइक्सआजकल युवाओं को स्पोर्टी लुक वालीं बाइक्स काफी पसंद आ रही हैं और वो 2 लाख रुपये तक की बाइक्स खरीदना बेहद पसंद करते हैं। इन बाइक्स को डेली कम्यूट के रूप में भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। आप भी अगर शानदार लुक वाली कम्यूट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Bajaj Pulsar NS200 अच्छे विकल्प के रूप में है, जिसकी कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दावा है कि इसकी माइलेज 35 kmpl तक की है। इसके साथ ही Bajaj Pulsar 220F भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 40 kmpl तक की है। यामाहा की धांसू बाइक Yamaha YZF R15 V3 भी धड़ल्ले से कम्यूट बाइक के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं, जिसकी कीमत 1.52 लाख रुपये से लेकर 1.58 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 40 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment