Sunday, September 5, 2021

भारत में 150cc-200cc सेगमेंट में Apache, Pulsar समेत इन 10 बाइक्स का जलवा, फीचर्स धांसू September 05, 2021 at 08:36PM

नई दिल्ली।Best selling 150cc 200cc Bikes Apache Pulsar FZ R15: भारत में बजट सेगमेंट के पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड काफी बढ़ रही है और युवाओं को लुभाने के लिए TVS, Bajaj, Yamaha, Hero, Suzuki, Honda जैसी कंपनियां 150cc से लेकर 200cc सेगमेंट की एक से बढ़कर एक बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। TVS Apache और ‌Bajaj Pulsar जैसी बाइक्स तो लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। किफायती स्पोर्ट्स बाइक अपनी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अच्छी स्पीड के लिए जानी जाती हैं। चलिए, आज आपको 150cc-200cc सेगमेंट में भारत में बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स के बारे में बताता हूं और इनकी जुलाई 2021 सेल्स रिपोर्ट से भी रूबरू कराता हूं। ये भी पढ़ें- 150cc-200cc सेगमेंट की धांसू बाइक्सभारत में 150cc-200cc सेगमेंट की टॉप 10 बाइक्स में TVS Apache, Bajaj Pulsar, Honda Unicorn 160, Yamaha FZ, Yamaha R15, Yamaha MT15, Suzuki Gixxer, Hero Xstream 160R, KTM 200 और Bajaj Avenger प्रमुख हैं। जहां टॉप 10 में यामाहा की 3 बाइक है, वहीं सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली देसी कंपनी Hero Motocorp किफायती स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में फिसड्डी साबित हो रही है और टॉप 10 150cc-200cc सेगमेंट में कंपनी की एकमात्र बाइक है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 बाइक्स की सेल्स रिपोर्ट देखेंजुलाई 2021 में 150cc-200cc बाइक सेगमेंट में जिस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, वह TVS Apache है। जुलाई 2021 में टीवीएस अपाचे की 27,288 यूनिट बिकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Bajaj Pulsar है, जिसकी 26,943 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है। हालांकि, ये दोनों बाइक जून 2021 के मुकाबले जुलाई में कम बिकी हैं। इसके बाद Honda Unicorn 160 का नंबर आता है, जिसकी 21,735 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है। चौथे नंबर पर Yamaha FZ है, जिसकी 18,066 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी हैं। Yamaha R15 पांचवें नंबर पर है, जिसकी 7,280 यूनिट बीते जुलाई में बिकी हैं। यामाहा मोटर्स की ही Yamaha MT15 बाइक बिक्री के मामले में छठे नंबर पर है, जिसकी 5,316 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी हैं। ये भी पढ़ें- युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं ये बाइक्ससुजुकी की धांसू बाइक Suzuki Gixxer 150cc-200cc बाइक सेगमेंट में बिक्री के मामले में 7वें नंबर पर है और बीते जुलाई में इस बाइक की 2,937 यूनिट बिकी है। इसके बाद KTM 200 बाइक का नंबर आता है, जिसकी 2,019 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी है। टॉप 10 में 10वें नंबर पर है Bajaj Avenger, जिसकी 1,866 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है। मंथली ग्रोथ के मामले में सुजुकी गिक्सर, हीरो एक्सस्ट्रीम 160आर और यामाहा एफजेड का उम्दा प्रदर्शन रहा है। आपको बता दें कि भारत में स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्स युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं और इसी वजह से इनकी अच्छी बिक्री भी होती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment