Sunday, September 5, 2021

आपका दिल चुराने आ रही हैं Tata Punch और Hyundai Casper समेत ये 4 कारें, देखें डिटेल्स September 05, 2021 at 03:23AM

नई दिल्ली। Scorpio: भारत में अगले कुछ दिनों से लेकर आने वाले एक-दो महीने के दौरान एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च होने वाली हैं। अब भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली हैं और फिर Tata Motors, Hyundai, Maruti Suzuki और Mahindra & Mahindra जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कारें लॉन्च करेंगी। तो चलिए, आपको बताते हैं कि आने वाले समय में भारत में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होने वाली हैं और उनके फीचर्स कैसे होंगे? ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Upcoming Car Launchभारत में आने वाले दिनों में Maruti Suzuki अपनी सस्ती हैचबैक सेलेरियो का अपग्रेडेड मॉडल All New Maruti Suzuki Celerio लॉन्च करेगी। बेहतर लुक और फीचर्स से लैस यह कार मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन कार होगी, जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है। इससे पहले मारुति वैगनआर और विटारा ब्रेजा समेत जैसी कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च हो चुका है। ये भी पढ़ें- Hyundai Upcoming Car Launchमारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक धांसू कार Hyundai Casper लॉन्च करेगी, जिसका मारुति सुजुकी इग्निस और अपकमिंग टाटा पंच जैसी कारों से मुकाबला होगा। ह्यूंदै कैस्पर शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। बीते दिनों इसकी इमेज के साथ ही एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स की भी झलक दिखेगी। ये भी पढ़ें- Tata Upcoming Car Launchअगले कुछ दिनों में भारत में टाटा मोटर्स माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में धांसू कार Tata Punch लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों टाटा मोटर्स ने पंच के लुक से पर्दा उठाया और आने वाले समय में इसकी फीचर्स डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी। टाटा पंच की Maruti Ignis और Mahindra KUV100 जैसी कारों के साथ ही अपकमिंग Hyundai Casper से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- Mahindra Upcoming Car Launchइस साल फेस्टिवल सीजन में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन All New Mahindra Scorpio भी पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी नई स्कॉर्पियो में कई ऐसे फीचर्स होंगे, जो लोगों को इस रेंज की बाकी कारों में देखने को नहीं मिलती हैं। आने वाले समय में इन सभी कारों की डिटेल्स लेकर हम हाजिर होते रहेंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment