Sunday, September 5, 2021

Hero और Honda में कड़ी टक्कर, देखें टॉप 6 बाइक-स्कूटर कंपनियों की अगस्त सेल्स रिपोर्ट September 04, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली।Hero Honda TVS Bajaj Suzuki Bike Scooters August Sales: भारत में समय के साथ टू-व्हीलर्स यानी बाइक और स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है और हर महीने लाखों टू-व्हीलर्स बिकती है। बीते माह यानी अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है और लगभग टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें फिर से Hero Motocorp पहले स्थान पर है और उसे Honda कंपनी से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके साथ ही TVS, Bajaj, Suzuki और Royal Enfield जैसी टॉप 6 कंपनियों ने भी अपनी हजारों बाइक्स बेचीं। चलिए, आपको बताते हैं कि अगस्त 2021 में किन कंपनियों ने भारत में कितनी बाइक्स बेचीं। ये भी पढ़ें- पिछले महीने 6 कंपनियों ने बेचीं 12.7 लाख बाइक्सअगस्त 2021 में हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड जैसी टॉप 6 कंपनियों ने 12.7 लाख बाइक्स बेचीं, जो कि मंथली ग्रोथ के मामले में 0.45 पर्सेंट और सालाना ग्रोथ के मामले में 24.19 फीसदी कम है। बीते साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में सभी पॉपुलर कंपनियों की बिक्री घटी है। अगस्त 2021 की बाइक-स्कूटर सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो Hero Motocorp नंबर 1 कंपनी है और इसकी कुल 4,31,137 यूनिट पिछले महीने बिकी हैं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 33.91 पर्सेंट है। वहीं, Honda कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 4,01,469 बाइक्स बेची हैं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 31.58 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- मंथली ग्रोथ में होंडा अव्वल अगस्त 2021 में टीवीएस कंपनी ने 1,79,999 बाइक्स और स्कूटर बेचीं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 14.16 पर्सेंट है। बजाज ऑटो ने अगस्त 1,57,971 बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री की और यह कुल मार्केट शेयर का 12.42 पर्सेंट है। सुजुकी मोटरसाइकल ने अगस्त 2021 में कुल 61,809 बाइक्स बेचीं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 4.86 पर्सेंट है। देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने भारत में कुल 39,070 बाइक्स बेचीं और यह कुल मार्केट शेयर का 3.07 फीसदी है। आपको बता दें कि मंथली ग्रोथ के मामले में होंडा का परफॉर्मेंस सबसे जबरदस्त है। वहीं, रॉयल एनफील्ड का परफॉर्मेंस खराब है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment