Sunday, September 5, 2021

खुशखबरी! Hero Splendor के लिए आ गई Electric Kit, पेट्रोल खर्च से बचेंगे, देखें कीमत September 04, 2021 at 09:53PM

नई दिल्ली। Range: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कारें लॉन्च कर रही हैं। अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor का EV conversion kit भी लॉन्च कर दिया गया है, जो कि यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए अब विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि फिलहाल भारत में पॉपुलर कंपनियों ने वैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च नहीं की है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही हो। ऐसे में लोगों के सामने स्टार्ट अब कंपनी GoGoA1 ने विकल्प रखा है, जो कि खासा खर्चीला है। आने वाले समय में हीरो, बजाज और यामाहा, होंडा समेत कई टू-व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। फिलहाल भारत में Revolt Electric Bikes के साथ ही अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment