Sunday, September 5, 2021

Mahindra XUV700 से Creta, Seltos, Harrier, Safari की बिक्री पर पड़ेगा असर, जानें क्यों September 05, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली। Safari: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने बीते दिनों अपनी किफायती फ्लैगशिप SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाया। हालांकि, यह आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने इसकी प्राइस और फीचर्स के साथ ही वेरिएंट डिटेल्स भी सार्वजनिक कर दी हैं। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अपनी कीमत की वजह से महिंद्रा एक्सयूवी700 की काफी चर्चा हो रही है और यह Hyundai Creta, New Tata Safari, Tata Harrier और Kia Seltos जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देने वाली है, जिससे इनकी बिक्री निश्चित रूप से प्रभावित होगी। ये भी पढ़ें- महिंद्रा एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट्स की कीमतेंभारत में Mahindra XUV700 को 4 शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें Mahindra XUV700 MX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम), Mahindra XUV700 MX Diesel वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX Petrol वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और Mahindra XUV700 AX5 Petrol वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Mahindra XUV700 के सारे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से कम है। ऐसे में यह कई धांसू कंपनियों की बेस्ट सेलिंग एसयूवी से कड़ा मुकाबला करने के लिए तैयार है। ये भी पढ़ें- क्रेटा, सफारी, सेल्टॉस और हैरियर की कीमतेंफिलहाल भारत में बेस्ट सेलिंग SUV Hyundai Creta की कीमत 10.16 लाख रुपये से लेकर 17.87 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ मोटर्स की धांसू एसयूवी Kia Seltos की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी Tata Harrier की कीमत 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये है। वहीं, All New Tata Safari की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 22.01 लाख रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में इन सभी कारों का बोलबाला है और अब महिंद्रा एक्सयूवी700 के आने से हंगामा मचा हुआ है। आने वाले समय में महिंद्रा ग्रुप की New Generation Mahindra Scorpio भी आने वाली है, जो बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment