नई दिल्ली रेनॉ इंडिया () ने अपनी अपडेटेड रेनॉ क्विड () लॉन्च कर दी है। यह कार कंपनी के लिए भारत में सबसे बड़ी वॉल्यूम गेनर कार रही है। भारत में यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर और सफल कार रही है। तो आइए जानते हैं रेनॉ की इस एंट्री लेवल कार के बारें में। भारत में इस कार की कीमत 4.06 लाख रुपये है। यह कीमत इस कार के बेसिक मॉडल की है। इस कार का टॉप मॉडल 5.51 लाख रुपये की कीमत पर है। ड्यूल एयरबैग्स सभी वेरियंट्स स्टैंडर्ड एडीशन के तौर पर दिए गया है। नए मॉडल में ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्री-टेंशनर अपडेट के तौर पर दिए गए हैं। 2021 रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0। 8-लीटर और 1। 0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें कि 2020 क्विड मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं। Renault Kwid 0.8-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Renault Kwid 1-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। 2021 रेनो क्विड के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.51 लाख रुपये तक जाती है। एंट्री लेवल कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह कार एक बेहतरीन ऑप्शन है। बात करें सस्पेंशन की तो इस कार में लोअर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया गया है। कार में रियर सस्पेंशन के लिए इसमें क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।
No comments:
Post a Comment