Sunday, September 5, 2021

Hyundai Alcazar ने लॉन्च किया 'सस्ता' 7 सीटर वेरियंट September 04, 2021 at 09:35PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी सेल बूस्ट करने के लिए अपनी पॉप्युलर कार Hyundai Alcazar का नया और सस्ता वेरियंट लॉन्च किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में ह्यूंदै अल्कजार प्लेटिनम (O) 7 सीटर वेरियंट लॉन्च किया है। यह कार स्पोर्टी लुक और अपमार्केट कैबिन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। 6 सीटर मॉडल से 15,000 रुपये सस्ता Hyundai Alcazar Platinum (O) 7 सीटर वेरियंट की कीमत कार 6 सीटर वेरियंट से 15,000 रुपये तक सस्ती है। इसे 19.6 लाख के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। कार 1.5 लीटर डीजल के साथ आती है जो 114.5hp पावर जेनेरेट करता है। दो इंजन ऑप्शन Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इन कारों से टक्कर भारतीय बाजार में इस कार की राह आसान नहीं है। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में कई ऐसी कार हैं जो इसे कड़ी टक्कर देने वाली हैं। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। भारत में इस कार को कंपनी ने अपनी पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा के 7 सीटर वर्जन के रूप में लॉन्च किया है। आपको बता दें ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) भारत में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है।

No comments:

Post a Comment