Monday, September 6, 2021

Tata Nexon EV का भारत में जलवा, हर महीने 2000 से ज्यादा बुकिंग, देखें प्राइस-फीचर्स September 05, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली।Tata Nexon EV Price Features Battery Range Booking: भारत में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि Tata Nexon EV की भारत में हर महीने 2000 से ज्यादा बुकिंग हो रही है। जी हां, आपने सही सुना कि टाटा मोटर्स की इस मिड साइज एसयूवी के न सिर्फ पेट्रोल-डीजल, बल्कि इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी भारत में बंपर बिक्री हो रही है। Tata Nexon Electric वैसे ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है15 लाख रुपये से भी कम में लॉन्च Tata Nexon EV अपने शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज और टॉप स्पीड के लिए जानी जाती है। इस कार की भारत में अच्छी डिमांड का सबसे बड़ा कारण इस देसी होना है, जिसपर लोग भरोसा जता रहे हैं। इसके साथ ही यह देखने में भी अच्छी है और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड भी लोगों को लुभा रही है। जनवरी 2020 में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब तक 6,000 से ज्यादा Nexon EV की बिक्री हो चुकी है, लेकिन इसकी डिमांड फिलहाल सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह से हर महीने इसकी 2000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो रही है। ये भी पढ़ें- कुछ दिन पहले Tata Tigor EV होगी लॉन्चदरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई है और लोग फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में इलेक्ट्रिक कारों का रुख कर रहे हैं। टाटा मोटर्स का कहना है कि आने वाले 5 वर्षों में भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा की हिस्सेदारी 25 पर्सेंट तक होगी। हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉपुलर सिडैन टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Tigor EV लॉन्च किया है, जो 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आई है। ये भी पढ़ें- जरा इनके पांचों वेरिएंट की कीमत देख लेंTata Nexon EV को भारत में 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 15.65 लाख रुपये, Tata Nexon EV XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 16.65 लाख रुपये, Tata Nexon EV Dark वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark वेरिएंट की कीमत 16.85 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर अच्छी खासी सब्सिडी भी मिल जाती है। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर चलेगी 312 किलोमीटर Tata Nexon EV में 30.2kWh की Lithium-ion बैटरी लगी है, जो कि 125bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को सिंगल चार्ज में 312km तक चला सकते हैं। इस कार को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 8-9 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर महज एक घंटे में 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 120kmph की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment