
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भारत में खूब जलवा दिख रहा है और कंपनी Tata Altroz, Tata Nexon, Tata Tiago समेत कई अन्य धांसू हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर बिक्री कर रही है। इसी का असर है कि बीते नवंबर महीने में टाटा मोटर्स की कारों की सेल में 108 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और साथ ही इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स के शेयर 7.5 फीसदी हो गए हैं। आइए, डीटेल में जानते हैं कि बीते नवंबर फेस्टिवल सीजन में टाटा की किन कारों का खूब जलवा दिखा और कंपनी ने कितनी कारें बेचीं। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने बीते साल के मुकाबले इस साल नवंबर में अपनी कारों की सेल डबल कर ली है, वो भी कोरोना संकट काल में भी। वहीं ओवरऑल टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद तीसरे स्थान पर है, यानी मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद टाटा की ही कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। ये भी पढ़ें- कितनी कारें बिकींबीते नवंबर में टाटा मोटर्स ने अपनी अलग-अलग कारों की कुल मिलाकर 21,600 यूनिट्स बेचीं, जो कि नवंबर 2019 के मुकाबले दोगुनी है। हालांकि, मंथली सेल की बात करें तो नवंबर 2020 में टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले 8 फीसदी कम कारें बेचीं। अक्टूबर 2020 में टाटा मोटर्स ने 23,600 कारें बेची थीं। वहीं पिछले साल नवंबर में टाटा मोटर्स ने महज 10,400 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों के मार्केट शेयर देखेंइंडियन कार बाजार में टाटा मोटर्स के मार्केट शेयर की बात करें तो कंपनी फिलहाल 7.5 पर्सेंट शेयर के साथ थर्ड पोजिशन पर है। वहीं Maruti Suzuki का भारतीय कार बाजार पर पूरी तरह कब्जा है और मारुति का मार्केट शेयर 47.4 फीसदी है। उसके बाद Hyundai का नंबर आता है, जिसका मार्केट शेयर 17 फीसदी है। बीते नवंबर में मारुति सुजुकी ने 1,35,700 कारें बेचीं। वहीं ह्युंदै ने बीते नवंबर में 48,800 कारें बेचीं। इसके बाद Tata Motors का नंबर आता है। इसके बाद Kia, Mahindra, Renault, Honda, Toyota, MG, Ford, Volkswagen, Skoda, Nissan और Fiat का नंबर आता है। ये भी पढ़ें- टाटा की इन कारों का जलवाआपको बता दूं कि टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के साथ ही मिड साइज एसयूवी Tata Nexon, एसयूवी Tata Harries, हैचबैक Tata Tiago और सिडैन Tata Tigor समेत अन्य कारों की भारत में बंपर बिक्री हो रही है। टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका ग्राहकों को भी बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-