Saturday, September 26, 2020

विटारा ब्रेजा, ऑल्टो और वैगनआर को नए अवतार में लॉन्च करेगी सुजुकी, जानें डीटेल September 26, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motor) अपने 3 पॉप्युलर मॉडल्स का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कंपनी की 3 पॉप्युलर कार सुजुकी विटारा ब्रेजा, सुजुकी ऑल्टो और सुजुकी वैगनआर हैचबैक शामिल है। यह खबर पहले भी सामने आ चुकी है पर अब इन कारों के ग्लोबल लॉन्च की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जनवरी 2021 में आ रही नई विटारा कंपनी अपनी पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नया अवतार जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है। नई विटारा में कंपनी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। इस प्लेटफॉर्म को विटारा के इंडियन वर्जन में किया जा चुका है। जापान में इस कार को 1.4 लीटर इनलाइन 4 बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन 130hp पावर और 253Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा। यह इस कार का 5th जेनेरेशन मॉडल होगा। ऑल्टो का 9th जेनेरेशन मॉडल ऑल्टो का नया मॉडल इसका 9th जेनेरेशन मॉडल मॉडल होगा। भारत में यह कंपनी की सबसे पुरानी कार है। कंपनी इस कार के नए जेनेरेशन मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर दिसंबर 2020 में कर सकती है। खबर है कि कंपनी अगले साल कार का ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों कारों के इंडिया लॉन्च के बारे में कोई डीटेल अभी तक सामने नहीं आई है। नई वैगनआर का भी इंतजार कंपनी ऑल्टो और विटारा के अलावा नई वैगनआर भी ला रही है। नई वैगनआर के बारे में ज्यादा डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। हाल ही में भारत में वैगनआर के 7 सीटर वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। WagonR के 7-सीटर मॉडल के कॉन्सेप्ट को साल 2013 में इंडोनेशिया में हुए एक मोटर शो में पेश किया गया था। इसके बाद से इस यूनीक मॉडल को लेकर कोई खबर नहीं आई। हाल में गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मारुति 7-सीट वाली वैगनआर पर काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment