Friday, September 25, 2020

दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये 5 पावरफुल कारें, देखें लिस्ट September 24, 2020 at 08:41PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिवल सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। इस मौके पर सभी बड़े कार निर्माता ब्रैंड्स अपने नए प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारते हैं। महिंद्रा, MG, टाटा और रेनॉ जैसे ब्रैंड्स अगले महीने भारत में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन कौन सी नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं। नई महिंद्रा थार महिंद्रा की यह धांसू ऑफरोडर कार 2 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। यह एसयूवी पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली है। नई में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी ग्लॉस्टर यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है। यह भारत में कंपनी की चौथी कार है, जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई जा चुकी है। कंपनी ने फिलहाल कार के फीचर्स का खुलासा और बुकिंग्स का ऐलान कर चुकी है। माना जा रहा है कि इसे कंपनी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ नए ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। Renault Kiger यह रेनॉ की सब कॉम्पैक्ट SUV है। क्विड प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार 1.0 लीटर टर्बो और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 95bhp पावर जेनेरेट करेगी। यह कार AMT और CVT ऑटोमेटिक यूनिट के साथ आएगी। नई फोर्स गुरखा नई फोर्स गुरखा भी अगले महीने भारत में लॉन्च हो जाएगी। इस कार की टक्कर महिंद्रा थार से होगी। कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 4 वील ड्राइव कार है। यानी कार को चारों पहियो को पावर मिलती है।

No comments:

Post a Comment